अधिकार महारैली को सफल बनाने के लिए हुआ बैठक।

महराजगंज:- साहू तैलिक कल्याण समिति सम्बद्ध भारतीय तैलिक साहू राठौर महाराजगंज की रविवार को सोनौली नगर में बैठक हुआ। इस बैठक मे नौतनवा ब्लॉक का अध्यक्ष रामकुन्दन गुप्ता एवं नौतनवा नगर अध्यक्ष सुशील गुप्ता और ब्लॉक महामंत्री अशोक गुप्ता को बनाये गये ।इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामसेवक साहू ने और संचालन गोविंद गुप्ता ने किया।
जिलाध्यक्ष रामसेवक साहू ने कहा कि पांच अक्टूबर को जन अधिकार महारैली निचलौल में होने जा रहा है आप सभी उसमे बढ़चढ़कर भाग लें। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों शुभकामनाए देते हुए जिम्मेदारी दी । उन्होंने कहा हमे आशा है कि नौतनवा से ज्यादा लोगो की पहुंचेंगे।जिलासंयोजक लालजी गुप्ता ने संगठन की ताकत को समझाते हुए पांच अक्टूबर को अपार भीड के साथ आपकी समाज की पहचान बढ़ेगी आपकी मेहनत आपकी पीढ़ी को मजबूत बना देगी।किसान युनियन नेता पूर्व विधायक प्रत्याशी राजू कुमार गुप्ता ने समाज पर तन मन धन से जोर देते हुए कहा कि मुझे जहां आवश्यकतानुसार जरूरत पड़े मुझे याद करें और पैर पकड़कर पीछे करने वालों को पहचाने उससे बचे जन अधिकार महारैली को सफल बनायें रामप्रीत गुप्ता ने समाज की ताकत की पहचान बताया इसी कड़ी मे संचालित कर रहे जिलामहामंत्री ने बखूबी शक्ति का उदाहरण देते हुए पांच अक्टूबर को अधिक संख्या में उपस्थित होने का अपील किया। वहीं नीरज तैलिकबंशी ने कहा कि हम किसी का झंडा नही ढोयेगे और ना पिछलग्गू बनेंगे आपका एक दिन के त्याग मेहनत एक दिन रंग लायेगा।
इस कार्यक्रम में नन्द किशोर गुप्ता,रामप्रीत गुप्ता,नीरज गुप्ता,मनोज गुप्ता,विजय, निखिलेश,विष्णु मोहन,अनिल, चन्द्र जीत,अशोक कुमार,सुरेन्द्र, सुग्रीव गुप्ता,आशीष गुप्ता,सूरज, धनई,अमित गुप्ता सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

जिला प्रभारी विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला …