महराजगंज।जनसेवा और सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले नगर पंचायत चौक वार्ड नंबर 10 के सभासद हरिकेश पटेल को यंग हेल्प फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से ब्लॉक अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। संगठन की ओर से आयोजित बैठक में ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से उन्हें इस पद के लिए चुना और माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर हरिकेश पटेल ने कहा कि संगठन ने जो भरोसा जताया है, उसके लिए वे हृदय से आभारी हैं। उन्होंने कहा कि वे इस पद के निर्वहन में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे तथा फाउंडेशन के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास करेंगे। श्री पटेल ने कहा कि समाज के कमजोर और वंचित वर्गों की सेवा ही उनका मुख्य लक्ष्य रहेगा और इसके लिए वे सदैव समर्पित रहेंगे। गौरतलब है कि हरिकेश पटेल लंबे समय से नगर पंचायत क्षेत्र में विकास कार्यों, शिक्षा, स्वास्थ्य और साफ-सफाई जैसे मुद्दों पर सक्रिय रहते हैं। सभासद के रूप में उन्होंने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को उठाकर समाधान कराने में अहम भूमिका निभाई है। अब ब्लॉक अध्यक्ष बनने के बाद उनसे लोगों की अपेक्षाएँ और भी बढ़ गई हैं। इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय वर्मा, कोषाध्यक्ष राजेश, महामंत्री रविंदर जैन और मीडिया प्रभारी विजय जायसवाल सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। और सभी ने पटेल को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएँ दीं।
संवाददाता – श्रवण कुमार वर्मा