निचलौल:- नगर पंचायत निचलौल की सीमा पत्नी आशुतोष ने आरोप लगाया है कि नेपाल मूल के नागरिक ने भारतीय कानून की अनदेखी करते हुए यहां भूमि क्रय की है। प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि निचलौल आराजी नंबर 264 मि, रकबा 0.740 हेक्टेयर भूमि से 0.01 हेक्टेयर का बैनामा दिनांक 7 फरवरी 2024 को किया गया। शिकायतकर्ता के अनुसार इस बैनामा के खरीदार अयोध्या दास पुत्र ऋषिकेश, निवासी – लुंबिनी प्रदेश, जिला नवलपरासी वर्दघाट सुस्ता पश्चिम, ग्राम प्रताप, नेपाल हैं। उनका नागरिकता नंबर 135 नेपाली दस्तावेज़ से प्रमाणित है। भारतीय कानून के अनुसार कोई भी विदेशी नागरिक भारत में भूमि क्रय नहीं कर सकता, बावजूद इसके अयोध्या दास ने कथित तौर पर कूटरचित पहचान पत्र का उपयोग कर जमीन खरीद ली। शिकायत के साथ नेपाली नागरिकता से संबंधित निवास प्रमाण पत्र व मतदाता पहचान पत्र भी संलग्न किए गए हैं। प्रार्थी ने उच्चाधिकारियों से मांग की है कि मामले की सत्यता की जांच कराते हुए दोषियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाए।
जिला प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट