महाराजगंज में तीन बसों की भिड़ंत, 40 यात्री घायल, 15 की हालत नाजुक

महराजगंज। जिले के भिटौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत अगया पुल पर शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। तीन सरकारी बसों की आमने-सामने भिड़ंत में अफरा-तफरी मच गई। इस दर्दनाक हादसे में 40 से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें 15 से ज्यादा की हालत गंभीर बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार, महराजगंज से गोरखपुर की ओर जा रही एक सरकारी बस सामने से आ रही दूसरी बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बसों में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इसी दौरान पीछे से आ रही तीसरी बस भी अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग की वजह से यह हादसा हुआ।स्थानीय लोगों के मुताबिक, हादसे के करीब आधे घंटे बाद तक एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची, जिससे घायलों को तत्काल चिकित्सकीय सहायता नहीं मिल पाई। ग्रामीणों और राहगीरों ने ही घायलों को बस से बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार देने का प्रयास किया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू कराया।घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे का मंजर बेहद भयावह था। कई यात्री खून से लथपथ हो गए थे और चारों ओर चीख-पुकार मची हुई थी।पुलिस प्रशासन का कहना है कि सभी घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और मामले की जांच की जा रही है। हादसे के बाद क्षेत्र में मातम और दहशत का माहौल है।

संवाददाता – श्रवण कुमार वर्मा

Check Also

बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला …