महराजगंज: पिछड़े समाज के लोगों ने बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया की पुण्यतिथि महराजगंज के एक विद्यालय पर मनाई। इस अवसर पर पिछड़े समाज के नेताओं ने उनके संघर्षों को याद किया और गरीबों के लिए उनके योगदान पर चर्चा किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शैलेंद्र वर्मा रहे तथा विशिष्ट अतिथि गंगा सागर चौरसिया रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता रामराज चौरसिया ने किया कार्यक्रम का संचालन महेश चौरसिया ने किया पहले बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा संबोधित करते हुए बक्ताओ ने कहा कि शिवदयाल सिंह चौरसिया 18/09/1995 को स्वर्गीय होने के बाद एक बहुत बड़ा अनसुलझा प्रश्न छोड़ गए हैं। जिसको वह अपने जीवन काल में पूरा नहीं कर पाए वह कहा करते थे कि पिछड़ा (SC,ST,OBO) और अल्पसंख्यकों (MC)जातियों को उनके जनसंख्या के आधार पर न्यायालय, सरकारी नौकरियां आदि में प्रतिनिधित्व कब मिलेगा लोक अदालत के जनक, पूर्व राज्यसभा सांसद, बैरिस्टर संविधान निर्मात्री के पदेन सदस्य, कालांतर में जब श्री शिवदयाल सिंह चौरसिया राज्यसभा सांसद बने तब अपने सांसद काल में सन 1975 में भारतीय संविधान में संशोधन कराया और भारतीय संविधान में अनुच्छेद 39 A दिनांक 03/01/1975 को जुड़वा कर निशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने का मार्ग प्रस्तुत किया वर्तमान की लोक अदालत श्री शिवदयाल सिंह चौरसिया जी की ही देन है। डॉ भीमराव अंबेडकर जी का एक दूसरे के पास आना जाना लगा रहा और दोनों लोग एक दूसरे के साथ मिलकर विभिन्न स्थानों पर सैकड़ो बार बैठकें की सन 1927 में श्री शिवदयाल सिंह चौरसिया जी ने समस्त पिछड़े वर्गों को सामाजिक,आर्थिक,शैक्षिक और राजनीतिक रूप से जागरूक करने के लिए आदि हिंदू सभा का गठन किया जिसे सन 1928 में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी से मिलने के बाद डिप्रेस्ड क्लासेस लिंग में विलय कर दिया और 1928 से 1930 तक इसके प्रधान रहे तथा भारतीय संविधान की अनुच्छेद 340 के अंतर्गत 29 जनवरी 1953 को प्रथम राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग काका कालेकर आयोग का गठन तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी ने किया जिसमें श्री शिवदयाल सिंह चौरसिया आयोग के सदस्य बने जो सांसद या विधायक ना रहने के बावजूद तथा महत्वपूर्ण प्रथम और कांग्रेसी सदस्य मनोनीत किये गये पिछड़े दलित वर्गों के लिए लड़ाइयां लड़ने वाले बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया का पुण्यतिथि मनाया जा रहा है तथा उनके आदर्शों पर चलने का प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर अरनहवा के पूर्व प्रधान इंद्रजीत चौरसिया, सिसवा के प्रधान कमलेश वर्मा, ग्राम प्रधान कुंदन चौरसिया, सेवानिवृत्ति कानूनगो शत्रुघ्न वर्मा, भाजपा जिला महामंत्री संजय वर्मा,उपेंद्र वर्मा,संजय वर्मा, पूर्व प्रधान महदेवा राजू वर्मा, रामधनी, राजाराम सुधीर वर्मा, सेवानिवृत्ति कानूनगो रामसजीवन, शंभू नाथ वर्मा ,भाजपा शिकारपुर मंडल के अध्यक्ष विजय गौड़, भाजपा कार्यकर्ता विश्वकर्मा प्रसाद शर्मा बागापार ग्राम सभा के शंभू शरण गोरख, सतीश, टीमल इत्यादि सैकड़ो चौरसिया समाज के लोगों द्वारा बाबू श्री दयाल सिंह जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
संवाददाता – श्रवण कुमार वर्मा