अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर सोने चांदी के आभूषण सहित बीस हजार नगदी लेकर फरार 

सिंदुरिया(महराजगंज)सिंदुरिया थानाक्षेत्र के अंतर्गत कुईयां कंचनपुर गांव में चोरों ने एक महिला के घर को निशाना बनाते हुए नकदी और जेवरात चोरी कर लिए। यह घटना मंगलवार की रात घटी, जब घर की मालकिन गंगोत्री पत्नी इंद्रासन अपने छोटे बच्चे के साथ कमरे में सो रही थी। चोरों ने घर का ताला तोड़कर भीतर घुसकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया और लगभग दो लाख रुपये के  व सोने-चांदी के जेवर और बीच हजार रुपए नगद लेकर फरार हो गए।जानकारी के अनुसार, सुबह जब गंगोत्री नींद से जागी तो उसने देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है। घर के भीतर रखी गोदरेज की अलमारी और बक्से का भी ताला टूटा पड़ा था। जांच करने पर पता चला कि उसमें रखे 20,000 रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवर गायब हैं। चोरी गए गहनों में चांदी की पायल, सोने का मंगलसूत्र, सोने की बालियां और सोने का झूमका शामिल हैं। घटना के बाद पीड़िता ने शोर मचाया तो आस-पड़ोस के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए।गंगोत्री ने बताया कि उसका पति इंद्रासन जीविका चलाने के लिए मुंबई में रहता है और घर पर वह अकेली बच्चों के साथ रहती है। चोरी की जानकारी मिलने के बाद उसने तुरंत पुलिस को डायल 112 के माध्यम से सूचना दी, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस मौके पर काफी देर से पहुंची।महिला का कहना है कि जब उसने थाने पर जाकर घटना की लिखित तहरीर देने की बात की तो उसे मना कर दिया गया। इससे ग्रामीणों में आक्रोश भी देखा जा रहा है। वहीं, प्रभारी निरीक्षक सिंदुरिया सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि अभी तक मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिली है और पुलिस जांच कर रही है।ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस सक्रियता न दिखाने से चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पीड़िता और ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की गहन जांच कर चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

सिंदुरिया संवाददाता – रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला …