भू-माफियाओं ने दबंगई से पैतृक भूमि पर किया जबरन कब्ज़ा 

सिंदुरिया(महराजगंज-) सिंदुरिया थाना क्षेत्र के बसंतपुर खुर्द निवासी परभंस पुत्र जयश्री ने अपने पैतृक भूमि पर जबरन कब्ज़ा करने और सरसों बोने का आरोप गांव के ही कुछ दबंग व्यक्तियों पर लगाया है। पीड़ित ने सिंदुरिया थाने में लिखित प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। परभंस ने बताया कि उनकी पैतृक संपत्ति गाटा संख्या-660 रकबा 5 डि0 और गाटा संख्या-658 रकबा 11 डि0 पर वे सब्ज़ी की खेती लगा कर परिवार का भरण-पोषण करता हैं। ग्राम सभा निवासी रामप्रसाद यादव, गामा यादव, सुदामा यादव (पुत्र चतुरी), मंटू यादव (पुत्र रामप्रसाद) और धर्मेंद्र यादव (पुत्र गामा) लंबे समय से उक्त ज़मीन पर नज़र गड़ाए हुए हैं।3 सितंबर की सुबह लगभग 8 बजे परभंस अपने खेत में सब्ज़ियों की देखभाल कर रहे थे।और जबरन कब्ज़ा करने की नियत से खेत में सरसों बोने लगे। परभंस के विरोध करने पर दबंग भड़क गए और कथित तौर पर गाली-गलौज करने लगे। पीड़ित का आरोप है कि दबंगों ने उन्हें घर से घसीटकर मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी भी दी। परभंसने लिखित तहरीर देने के बावजूद भी स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं कि और पीड़ित को थाने से भगा दिया। और निराश होकर परभंस ने जनसुनवाई पोर्टल शिकायत किया।इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सतेंद्र कुमार राय ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है और संबंधित हल्का दारोगा को मामले की जांच सौंपी गई है। प्राथमिक जांच में यह मामला आपसी कहासुनी का प्रतीत होता है और मारपीट की घटना असत्य पाई गई है। फिर भी नियमानुसार जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

सिंदुरिया संवाददाता – रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …