मोटरसाइकिल चोरी की मुकदमा नहीं दर्ज होने पर पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

निचलौल (महराजगंज)। स्थानीय थाना क्षेत्र के हरडीहा मोहल्ला निवासी शुभम कुमार गुप्ता ने निचलौल थाना पुलिस पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। शुभम कुमार के अनुसार, उनकी मोटरसाइकिल (नंबर UP56AW4712) 8 सितंबर 2025 की रात को उनकी दुकान के सामने खड़ी थी। अगली सुबह जब वे दुकान पर पहुँचे, तो देखा कि बाइक गायब है। आसपास तलाशने पर भी कोई सुराग नहीं मिला।घटना के अगले दिन 9 सितंबर को शुभम कुमार ने निचलौल थाने में एक लिखित प्रार्थना पत्र देकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई।लेकिन अब तक न तो उनकी एफआईआर दर्ज हुई और न ही कोई जांच शुरू हुई है। पीड़ित का कहना है कि थाने से उनके घर और दुकान की दूरी महज 300 मीटर है, इसके बावजूद पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।शुभम कुमार ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस उनकी शिकायत को अनदेखा कर रही है। “हमने समय से शिकायत की, घटना के तुरंत बाद थाने पर लिखित आवेदन भी दिया, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला,” उन्होंने बताया कि एफआईआर दर्ज न होने और लगातार हो रही उपेक्षा से परेशान होकर शुभम कुमार ने अब मामले को उत्तर प्रदेश शासन के जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) पर दर्ज कराया है। उन्होंने ऑनलाइन शिकायत कर उच्चाधिकारियों से न्याय की मांग की है।स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि थाना गेट से चंद कदम की दूरी पर ऐसी घटनाएं हो रही हैं और शिकायतकर्ता की नहीं सुनी जा रही है, तो आम जनता में भय और अविश्वास का माहौल बनेगा।
इस पूरे मामले ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह देखना अब शासन स्तर पर की गई शिकायत पर किस प्रकार की कार्रवाई होती है और क्या पीड़ित को न्याय मिल पाता है या नहीं।

जिला प्रभारी विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …