मृत्यु प्रमाण पत्र की जगह जारी कर दिया गया जन्म प्रमाण पत्र

निचलौल(महराजगंज)नगर पंचायत निचलौल के अधिकारियों की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। नगर निवासी दीप नारायण पुत्र बाबू राम मोदनवास, ने अपने पिता बाबू राम मोदनवास के निधन के बाद नगर पंचायत कार्यालय में अधिशासी अधिकारी को एक विधिवत शपथ पत्र देकर मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने का अनुरोध किया था।लेकिन आश्चर्यजनक रूप से, संबंधित अधिकारी ने आवेदन पत्र को ठीक से पढ़े बिना ही जन्म प्रमाण पत्र जारी करने का आदेश दे दिया। इससे स्पष्ट होता है कि अधिकारी आवेदन की जांच-पड़ताल किए बिना मनमाने ढंग से निर्णय ले रहे हैं। दीप नारायण का कहना है कि उन्होंने स्पष्ट रूप से मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु आवेदन दिया था और उससे संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज भी संलग्न किए थे। बावजूद इसके, उनकी मांग को नजरअंदाज कर गलत दस्तावेज जारी करने का निर्देश देना अधिकारियों की घोर लापरवाही और संवेदनहीनता को दर्शाता है।

 

जिला प्रभारी- विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

खाद न मिलने से किसानों का फूटा गुस्सा, सड़क जाम — सहकारी समिति दरहटा पर लापरवाही के गंभीर आरोप

🔊 Listen to this महराजगंज । विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के अंतर्गत बहु उद्देशीय प्राथमिक …