निचलौल(महराजगंज)श्रावण मास का पावन अवसर और सोमवार का दिन, शिवभक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है। इसी क्रम में जिले के प्रसिद्ध शिवधाम मिनी बाबा धाम, ईटहिया में श्रावण मास के दूसरे सोमवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़े। भोलेनाथ के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा – हर हर महादेव!श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ को देखते हुए रात 2:00 बजे ही भगवान भोलेनाथ की मंगला आरती संपन्न की गई, ताकि भक्तगण सुबह से ही जलाभिषेक कर सकें। पंचमुखी महादेव के दर्शन को लेकर भक्तों में अपार उत्साह और भक्ति की भावना देखने को मिली। इस अवसर पर भोजपुरी की लोकप्रिय लोक गायिका अनुपमा यादव भी मंदिर पहुंचीं और भोलेनाथ का जलाभिषेक कर अपनी श्रद्धा अर्पित की। उन्होंने कहा, “श्रावण मास में भोलेनाथ का जलाभिषेक करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। यहाँ की भक्ति और आस्था का माहौल अद्भुत है।”मंदिर प्रशासन और स्थानीय स्वयंसेवकों द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि पंचमुखी भगवान शिव उनकी सभी मनोरथों को पूर्ण करेंगे और जीवन में सुख, समृद्धि और शांति प्रदान करेंगे।
जिला प्रभारी विजय पाण्डेय की रिपोर्ट