*खाना बनाते समय गैस सिलेंडर के रेगुलेटर में लगी आग*

कोंच, जालौन

तहसिल के ग्राम पहाडगाँव के गडीपुरा कालौनी मुहल्ला मे बलराम उर्फ बल्लू पुत्र गोविंदी अहिरबार सुबह करीब सात बजे अपने घर पर गैस से खाना बना रहा था अचानक रेगूलेटर से गैस लीक होने से सिलेन्डर मे आग लग गई   आग लगी देख   बब्लू ने आग बुझाने के काफी प्रयास किया लेकिन जब आग नही बुझी तो उसने आग लगे सिलेन्डर को पहाड के पास पानी भरी खदान मे फेंक दिया फिर सो नम्बर डायल कर पुलिस को सूचना दी और फायर स्टेशन को भी सूचना दी मौके पर  पुलिस और फायर  ब्रिगेड ने गाड़ी आ गई और फायर मेनो ने आकर सिलेन्डर में  आग बुझाई और आग बुझने के बाद सिलेन्डर ग्रहस्वामी को दे दिया अगर मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ी न आती तो बड़ा हादसा हो सकता था घटना के मौके पर कांस्टेविल सचिन देव व सुरेश कुमार सन्दीप हरिशंकर अफसर खान मुकेश पटैरिया गाँव के  प्रधान हर गोबिन्द राजपूत परशुराम पाल रबि शकंर कालीचरन चौबे राजपूत नीतू शमाँ मुकेश आदि सैकडो लोग मोजूद रहे

👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍

👍लालसिंह यादव

👍जितेन्द्र कुशवाहा

👍सन्तोष सोनी

👍पवन राठौर

👍मंयक अग्रवाल

Check Also

महिला के मौत पर सीएमओ ने लेबर रूम का किया निरीक्षण! अधीक्षक को लगाई फटकार 

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सीएमओ ने किया निरीक्षण। इस दौरान सीएचसी …