उसरहवा वनटांगिया में वन सुरक्षा टीम ने की छापेमारी, अवैध साखू की लकड़ी बरामद

झनझनपुर (महराजगंज)सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग अंतर्गत पकड़ी रेंज के वनग्राम उसरहवा नर्सरी स्थित एक घर में बुधवार की दोपहर 12.30 बजे जंगली लकड़ियों की चिरान किए जाने की सुचना पर वन सुरक्षा की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान घर से साखू की लकड़ी के सात नग चिरान बरामद हुआ। वनविभाग की टीम को देख घर के अंदर लकड़ी की चिरान कर रहे तस्कर मौके से फरार हो गए।मिली जानकारी के अनुसार सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग महराजगंज के वन सुरक्षा प्रभारी मोहन कुमार सिंह को दोपहर में मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि पकड़ी रेन्ज क्षेत्र के धगरहवा द्वितीय बीट के वन ग्राम उसरहवा वन टांगिया निवासी भटई पुत्र रूदल के घर जंगल से अवैध साखू की लकड़ी लाकर चिरान किया जा रहा है। सूचना मिलते ही सुरक्षा प्रभारी अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गए वन कर्मियों को देखते ही अभियुक्त मौके से फरार हो गया।वनकर्मियों ने मौके से सात नग साखू का चिरान बरामद कर अपने कब्जे में लेकर रेन्ज कार्यालय पकड़ी उठा ले गए। वन कर्मियों की इस छापेमारी से अवैध लकड़ी कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। छापेमारी में वन सुरक्षा प्रभारी मोहन कुमार सिंह, राजेश यादव, सोनू, वन रक्षक रमन तिवारी, शम्भू मौजूद रहे।

झनझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा की रिपोर्ट

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …