छापेमारी में हाथआरा व साखू की लकड़ी का चिरान बरामद 

झनझनपुर (महराजगंज)पकड़ी रेंज के धगरहवा सेकेंड बीट वनग्राम उसरहवा नर्सरी स्थित एक घर में शुक्रवार को जंगली लकड़ियों की चिरान किए जाने की सुचना पर वन विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान घर से साखू के तीन चिरान व एक हाथआरा बरामद हुआ। वनविभाग की टीम को देख घर के अंदर लकड़ी की चिरान कर रहे तस्कर मौके से फरार हो गए।वन सुरक्षा टीम को सुबह सूचना  मिला कि पकड़ी रेंज के वनग्राम उसरहवा नर्सरी निवासी भटई के घर में जंगल से साखू का लकड़ी लाकर हाथआरा से चिरान किया जा रहा है। सूचना के आधार पर वन सुरक्षा अधिकारी मोहन सिंह व वन रक्षक राजेश यादव, राम सजन, बीट प्रभारी रमन तिवारी तथा अमर विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे और आरोपित के घर में छापेमारी शुरू कर दी। हालांकि वन विभाग की टीम को देख आरोपित वनटांगिया गांव का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया। इस दौरान टीम ने भटई के घर से साखू की लकड़ी का तीन चिरान व एक हाथआरा बरामद किया। वन सुरक्षा अधिकारी मोहन सिंह ने बताया कि घर का मालिक भटई वन विभाग का हिस्ट्रीसीटर है तथा उसके विरुद्ध पूर्व में भी पकड़ी रेंज में वन एवं वन्यजीव संरक्षण अधिनियम का कई मुकदमा दर्ज है। इस मामले में भी उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

झनझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा की रिपोर्ट

Check Also

एक वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ,आतिश …