दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो व्यक्ति घायल

सिंदुरिया(महराजगंज)सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुरमीर के समीप महराजगंज निचलौल मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रही दो बाइक के टक्कर मे दोनों चालक गभीर रूप से घायल हो गए आस पास के लोगों की सूचना पर पुलिस की 112नंबर की गाड़ी पहुंची और दोनों घायलों को लेकर इलाज हेतु सामुदायिक अस्पताल जगदौर (मिठौरा)पहुंचाया।दोनों बाइक चालकों मे एक सादर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम महुअवा निवासी सूरज पुत्र ऋषिकेश है वही दूसरा निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम में बनकटवा निवासी सुकई पासवान है,दोनों बाइक से अपने अपने घर जा रहे थे।

 

सिंदुरिया सवाददाता-रिंकू गुप्ता रिपोर्ट

Check Also

रामपुर बुजुर्ग-कटहरा सड़क निर्माण की विधायक ने रखी आधारशिला

🔊 Listen to this क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है हमारी सरकार: विधायक झनझनपुर …