सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खण्ड मिठौरा क्षेत्र ग्राम सभा भागाटार के मनरेगा मजदूरों ने बुधवार को ब्लॉक पर पहुंचकर बीडीओ राहुल सागर से लिखित शिकायत करते हुए गांव के ही कुछ मनबढ़ किस्म के व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग किया है । क्योंकि वे बार – बार उनके द्वारा किए जा रहे मनरेगा कार्य को लेकर फर्जी तरीके से शिकायत दर्ज करा रहे हैं और उन लोगों को अनावश्यक परेशान भी कर रहे रहे हैं । जिसकी वजह से वे सभी मनरेगा मजदूर काफी मर्माहत हैं और आक्रोशित भी हैं । सभी लोगों ने बीडीओ से इन मनबढ़ों से निजात दिलाने की मांग किया है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भागाटार के मनरेगा मजदूरों ने बीडीओ को सौंपे गए शिकायती प्रार्थना पत्र में लिखा है कि गांव के ही कुछ मनबढ़ किस्म के व्यक्तियों द्वारा गांव में हो रहे मनरेगा कार्य को लेकर बार – बार मौके पर जाकर मनरेगा मजदूरों के साथ बदतमीजी की जा रही है । महिला मजदूरों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें धमकाया जा रहा है । इतना ही नहीं बल्कि गांव में साइड पर हो रहे साफ – सुथरे मनरेगा कार्य को गलत बताते हुए उसकी गलत शिकायत भी की जा रही है । जो सर्वथा अनुचित है । ऐसे में भागाटार के मनरेगा मजदूरों ने बीडीओ से अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए इसके त्वरित समाधान की मांग किया है । ताकि वे सभी अपना कार्य पूरी सम्मान के साथ निर्भीक होकर कर सकें । शिकायत दर्ज कराने वाले मनरेगा मजदूरों में अंजनी,मीरा,अमरावती,दुर्गावती, सुनीता,गेना,रामरती,सोनमती,भागी,विपत्ती,नीलम,संती
,दुर्गावती,कोईला,लाईची,ठाकुर, रामचरन,राजेन्द्र,विजय यादव सहित अन्य के नाम शामिल हैं । इस सम्बंध में बीडीओ मिठौरा राहुल सागर ने बताया कि भागाटार के मनरेगा मजदूरों द्वारा अपनी शिकायत दर्ज कराई गई है । साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि भागाटार में मनरेगा कार्य बेहतर ढंग से नियमानुसार हो रहा है । फिर भी कुछ शरारती तत्वों द्वारा बार – बार शिकायत की जा रही है और सरकारी काम में बांधा उत्पन्न करने की कोशिश की जा रही है । ऐसे में यदि आवश्यक हुआ तो सम्बंधित शरारती तत्वों के विरुद्ध सरकारी काम में बांधा उत्पन्न करने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया जायेगा और उनके विरुद्ध कड़े कदम उठाए जाएंगे ।
सिंदुरिया सवांददाता-रिंकू गुप्ता कि रिपोर्ट