Breaking News

*दिल्ली ,यूपी सहित प्याज के बाद अब टमाटर की कीमतें पहुंची 60 रुपए के पार! ये है दाम बढ़ने की वजह?*

*राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली यू पी और उसके आस-पास नोएडा और गुरुग्राम में अब टमाटर की कीमतें (Tomato Prices) सातवें आसमान पर पहुंच गई है. भारी बारिश के चलते सप्लाई गिरने की वजह से कीतमें तेजी से बढ़ रही है*************.

*प्याज के बाद अब टमाटर की कीमतें पहुंची 60 रुपए के पार! ये है दाम बढ़ने की वजह ************************************
*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली

*त्योहारों का सीजन शुरू होने से पहले सब्जियों की कीमतें सातवें आसमान पर पहुंच गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली यू पी और उसके आस-पास जैसे नोएडा और गुरुग्राम में प्याज की कीमत 80 रुपए किलो हो गई है. वहीं, अब टमाटर के दाम में भी कुछ ही दिनों में 30 रुपये से बढ़कर 60 रुपये प्रति किलो हो गए है. महाराष्ट्र और कर्नाटक समेत दक्षिण भारत के राज्यों में हुई भारी बारिश के चलते प्याज की सप्लाई गिर गई है. इसी वजह से कीमतों में तेजी आई है. साथ ही, अब टमाट की आवक घटने से कीमतों में बड़ा उछाल आया है*.

 *दिल्ली की रिटेल मार्केट में टमाटर के दाम 40-60 रुपये हो गए है. कारोबारियों की मानें तो कीमतों में और तेजी आ सकती है. दिल्ली ही नहीं, पूरे देश में टमाटर की कीमतों में भारी वृद्धि हुई है. केंद्रीय उपभोक्ता मामले विभाग की वेबसाइट के अनुसार, चंडीगढ़ में बुधवार को प्याज का भाव 52 रुपये किलो था*.

*अच्छी वेरायटी के टमाटर का इतना हो गया है भाव- दिल्ली की आजादपुर मंडी में गुरुवार को औसत से अच्छी वेरायटी के टमाटर का 25 किलो का पैकेट 800 रुपये से ऊपर के भाव बिक रहा था. वहीं, औसत से नीचे की वेरायटी का टमाटर 500 रुपये प्रति पैकेट था.*

आजाद कृषि उत्पादन मार्केट कमिटी (एपीएमसी) की कीमत सूची के अनुसार, एक दिन पहले बुधवार को टमाटर का थोक भाव आठ रुपये से लेकर 34 रुपये प्रति किलो था और आवक 560.3 टन थी, जबकि एक सप्ताह पहले 19 सितंबर को दिल्ली में एपीएमसी के रेट के अनुसार, टमाटर का थोक भाव 4.50-20 रुपये प्रति किलो था, जबकि आवक 1,700 टन

एपीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र और कर्नाटक में भारी बारिश होने और बाढ़ आने से खेतों में पानी भरा हुआ है, जिससे टमाटर की आवक घटकर एक तिहाई से भी कम रह गई है.

*आजादपुर मंडी के कारोबारी और टमाटर ट्रेडर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी मिंटो चौहान ने भी बताया कि टमाटर की आवक में फिलहाल सुधार की उम्मीद नहीं है, इसलिए आने वाले दिनों में टमाटर के दाम और इजाफा हो सकता है.

Check Also

नगर पंचायत चौक में खिचड़ी मेले की तैयारियां जोरों पर

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)जनपद मुख्यालय से बारह किलोमीटर उत्तर में नगवा सोनाड़ी जंगल …