महराजगंज:- निचलौल कस्बे में थाना गेट से महज 200 मीटर दूर एक किराना स्टोर से लाखो रूपये की अवैध पटाखा मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया। उक्त सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची। अवैध पटाखा की छानबीन में पुलिस जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार दिवाली पर्व पर पटाखा की बिक्री कर मोटी रकम कमाने के लिए थाने गेट से महज 200 मीटर दूर दुकान पर अवैध पटाखा के खेप मिला । इसकी भनक लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच मामले की छानबीन करने में जुट गई है। अवैध पटाखो को पुलिस ने ई रिक्शा के माध्यम से गई।आगे की कार्यवाही में जुटी स्थानीय पुलिस।
