*रिपोर्टर – रतन गुप्ता सोनौली
*सीमेंट कंपनी के कर्मचारी से छह लाख की लूट*
*भारत-नेपाल सीमा से सटे भैरहवां में गुरुवार दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने एक निजी सीमेंट कंपनी के कर्मचारी से छह लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।*
पुलिस के अनुसार गुरुवार दोपहर भैरहवां-लुंबिनी सड़क खंड के रमवापुर स्थित
रिलायंस सीमेंट कंपनी में कार्यरत अनीश त्रिपाठी भैरहवां से कंपनी का पैसा लेकर बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें* ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया। अभी अनीश कुछ समझ पाते बदमाशों ने उनपर हेलमेट से हमला कर घायल कर दिया और रुपये से भरा थैला लूटकर भाग गए। भैरहवां रूपनदेही डीएम महादेव पंथ के अनुसार वारदात की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।