आरोपियों को गिरफ्तार न करने का आरोप लगा पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन

चौक(महराजगंज)नगर पंचायत चौक सेनानी नगर निवासी त्रिभुवन गुप्ता ने विगत 27 नवम्बर 2024 को मारपीट छेड़छाड़ के आरोपियों को गिरफ्तार न करने की दशा में चौक पुलिस पर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को एक पत्रक सौंप आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग किया है । पीड़ित त्रिभुवन गुप्ता ने बताया कि दिनांक 27 नवम्बर 2024 को समय करीब 3.15 दिन में ही अजय मद्धेशिया पुत्र मल्लू मद्धेश्यिा साकिन न०प० चौक वार्ड नं09 लोहिया नगर, पवन वर्मा व राजू वर्मा पुत्रगण दयाल वर्मा सा०मौजा न०पं० चौक वार्ड नं. 15 व मनोज यादव व उसका भाई विजय यादव प्रार्थी के घर में घुस कर बुरी तरह से मार पीट किए और अजय व पवन प्रार्थी के पत्नी नीलम के साथ छेड छाड और शारीरिक संबंध बनाए जाने का प्रयास किया गया, जिसके संबंध में संबधित थाना चौक में काइम सं. 192/24 में धारा-191 (2),115(2), 351(2), 352, 332, 324 (4), 76 बी०एन०एस० दर्ज हो गया हैं। लेकिन चौक पुलिस आज तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं किया गया। आरोपियों द्वारा धमकी भी जा रहा है कि अभी तो केवल मार पीट व छेड़छाड़ कर छोड दिये है। जिस दिन मिलोगे उसी दिन तुम्हारी हत्या भी कर देंगे।

 

चौक सवांददाता-श्रवण वर्मा की रिपोर्ट

Check Also

खबर का हुआ असर तत्काल हटाया गया तिरंगा झंडा 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खंड मिठौरा परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर …