*कोंच(जालौन)* बुधवार को बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता के निर्देश पर कोंच नगर में बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमे पहली टीम एसडीओ गौरव कुमार की अगुवाई में मुहल्ला गांधी नगर कर आस पास रही इस टीम ने तीस उप भोक्ताओं के घरों के कनेक्शन काटने की कार्यवाही की है
और बकायादार उपभोक्ताओं को हिदायत दी है कि अगर अपना विल जल्द जमा नही किया तो कनेक्शन काटने के साथ साथ एफआईआर दर्ज कराई जायेगी इस टीम में अमित साहू टीजीटू शिवराम टीजीटू लाइन मेन प्रदीप झा बुधु जगदीश दीपक बाबा बलवीर आदि कर्मचारी मौजूद रहे दूसरी टीम जेई टाउन गौरव कुमार की अगुवाई में नया पटेल नगर नहर के आस पास चेकिंग की गई जिसमें बीस उपभोक्ताओं के घरों के बत्ती गुल की गई और अगर दुबारा कनेक्शन जोड़ने की कार्यवाही की गई तो सीधे रिपोर्ट दर्ज कराई जायेगी इस लिए विल समय से जमा करदे इस टीम में लाईन मेन सूरज सिंह कुश वाहा रिंकू अरविंद बाबा छोटेलाल आदि कर्मचारी मौजूद रहे दोनो चेकिंग टीमो ने राजस्व के रूप में चार लाख रुपया वसूल किया है
Star Public News Online Latest News