बच्चों की थाली से गायब है फल और दूध की प्याली,

निचलौल(महराजगंज)स्थानीय तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रामनगर ढेशो में अध्ययनरत बच्चों के लिए संचालित मध्याह्न भोजन योजना में खानापूर्ति जारी है। आलम यह है कि विद्यालय में बच्चों की थाली से फल व दूध गायब हो चुका है। सालो से नही मिल रहा रोटी, बच्चों को योजना का सही लाभ नहीं मिल पा रहा है। उधर विभाग की ओर से भी ध्यान न दिए जाने से एमडीएम तैयार कराने के जिम्मेदार शिक्षक व ग्राम प्रधानों की मनमानी थम नहीं पा रही है। प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत समस्त बच्चों को दोपहर में बना- बनाया भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मिड-डे-मील योजना का संचालन किया जा रहा है। योजना के तहत सप्ताह के प्रत्येक दिन के लिए अलग-अलग मीनू तय किया गया है। इसके साथ ही प्रत्येक सोमवार को बच्चों को एक सीजनल फल व बुधवार को दो सौ मिली ग्राम की दर से दूध उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है। कई साल बीत गया लेकिन दूध व फल बच्चों के नसीब में नहीं ।वैसे तो इसकी शिकायत आए दिन होती रहती है, लेकिन पिछले बीस दिनो से विद्यालय में भोजन नही मिला जब स्टार पब्लिक न्यूज़ टीम विद्यालय में पड़ताल करने पहुंची तो जानकारी मिला की प्रधानाध्यापक अभी-अभी यहां से निचलौल अपने निजी काम से चले गए हैं। मौके पर दो सहायक अध्यापक मौजूद रहे उन्होंने जानकारी दिया कि गैस खत्म हो जाने से भोजन नहीं बन रहा है और इसके बाद हम नहीं जानते हैं वही जॉब विद्यालय में आए बच्चों से जानकारी लिया गया तो बच्चों ने बताया कि हम लोग अपने घर खाना खाने जाते है 20 दिनों से खाना विद्यालय में नहीं बन रहा वही बच्चों ने यह भी जानकारी दिया कि केवल दाल चावल सब्जी ही बनता है वर्षों बीत गया लेकिन रोटी दूध फल नहीं मिला जब इस संबंध में प्रधानाध्यापक सिद्धार्थ चौरसिया से फोन द्वारा जानकारी लिया गया तो उन्होंने फोन काट दिया और कुछ बताने से कतरा गए। उन्होंने बताया कि अभी-अभी हम अपने निजी काम से घर आए हैं और बच्चे का तबीयत खराब है इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी आनंद मिश्रा ने कहा अगर बच्चों ने इस तरीके के बातें कही है जांच कर प्रधानाध्यापक के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जायेगी ।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

 

 

Check Also

बजाज सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी का उद्घाटन

🔊 Listen to this महराजगंज:-जायसवाल मोटर्स निचलौल शोरूम में वर्ल्ड की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम …