Breaking News

गुडवत्ता विहीन सामग्री से हो रही है इंटरलॉकिंग,जेई व सचिव बने मुखदर्शक

निचलौल(महराजगंज)इंटरलॉकिंग कार्य के गुणवत्ता को ताख पर रखे जेई व सचिव सिल्ट के जगह मिट्टी डालकर तेजी से करवा रहे कार्य ताकि किसी को भनक न लगे। सीतलापुर में
जमीनी हकीक़त इन सब से परे है। इंटरलॉकिंग निर्माण में प्रयोग की जा रही गुडवत्ता विहीन सामग्री देखने को मिले। इंटरलॉकिंग निर्माण में लगाई जा रही सस्ता सामग्री मिट्टी , सेम ईट के बिछाए गए जा रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भ्रष्टाचारियों पर नकेल लगाने की पूरी तरह से कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कर्मचारी भ्रष्टाचार थमने का नाम नही सुनैना के खेत से मुराली यादव के खेत तक इंटरलॉकिंगकार्य तेजी से करवाया जा रहा है जब इस संबंध में जेई से बात हुआ तो उन्होने कहा की काम रोक दीजिए। जब जेई साहित उच्चाधिकारि भी समलीत है कार्य होने से पहले टूट गई किनारो का दीवाल।मनक विहीन कार्य निचलौल ब्लाक में करवाना आसान है न जांच ना कोई कार्यवाही।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …