लगातार चल रही विकसित भरता संकल्प यात्रा

निचलौल(महराजगंज)विकास खंड निचलौल क्षेत्र कें ग्राम सभा में विकसित भारत संकल्प यात्रा में उमड़ी भीड़ खड़े होने की जगह नही रहा। सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा, भले ही मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखा दी हो, लेकिन सच्चाई ये है कि आज इस यात्रा की कमान देशवासियों ने अपने हाथों में ले ली है। विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी भी दिखाई। इस मौके पर निचलौल खंड विकास अधिकारी शमा सिंह, नोडल अधिकारी संतोष, ग्राम सचिव अल्हाक, ब्लाक विभाग, कृषि विभाव, खाद्य विभाग, स्वास्थ विभाव, शिक्षा विभाग व अन्य विभाग मौजूद रहकर भारत संकल्प यात्रा की जानकारी दी।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

व्यापार मंडल की पहल पर प्रमुख ने कराया चौराहे को रोशनी से जगमग।

🔊 Listen to this BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 …