आग लगने से चार रिहायशी झोपड़ी समेत अन्य जरूरी सामान जलकर राख

सिंदुरिया(महराजगंज)सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के जगपुर उर्फ सलामतगढ़ के वनग्राम चेतरा नर्सरी में शनिवार की दोपहर तेज हवा में आग ने ऐसा तांडव मचाया कि पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। रसोई चूल्हे से लगी आगजनी में चार आवासीय झोपड़ियां पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। झोपड़ी में रखा अनाज, कपड़ा अन्य सभी जरूरी सामान आग की चपेट में आकर जल गया। ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। वनग्राम चेतरा नर्सरी गांव के एक झोपड़ी में शनिवार को दोपहर एक बजे रसोई चूल्हे से लगी आग ने गांव के शंकर, धर्मेंद्र, श्यामसुंदर व रविंद्र की आवासीय झोपड़ियों को अपने आगोश में ले लिया। आग की लपटें उठने पर आसपास के लोग आग बुझाने का काफी प्रयास किए लेकिन तब तक झोपड़ियां जलकर राख हो चुकी थीं। आग लगने के कारण झोपड़ियों में रखा अनाज, भूसा तथा अन्य कीमती सामान जल जाने से लोग बिलख रहे थे। पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद ने बताया कि तत्काल राहत हेतु अग्नि पीड़ितों को भोजन के लिए गांव के कोटेदार से गेहूं व चावल उपलब्ध करा दिया गया है। हल्का लेखपाल आशीष चौबे ने बताया कि आग से क्षतिग्रस्त झोपड़ियों का आकलन कर रिपोर्ट उच्चधिकारियों को दे दिया गया है।

सवांददाता-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

खबर का हुआ असर तत्काल हटाया गया तिरंगा झंडा 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खंड मिठौरा परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर …