सिंदुरिया(महराजगंज) सदर तहसील के अंतर्गत इन दिनों मिट्टी का अवैध खनन जोरो पर है। स्थानीय पुलिस व अन्य स्थानीय विभागीय जिम्मेदारों के पसीने छूट रहें है। खनन माफियाओं का
दुस्साहस इतना बढ़ गया है।कि बेखौफ होकर ग्राम कसमरिया व पनेवा पनेई सिवान के बिच नहर के किनारे व पिपरा कल्याण मे पिपरा कल्याण से सोनवल जाने वाली नहर के किनारे और कई गावों से सुबह से लेकर देर शाम तक जेसीबी मशीन व लोडर द्वारा बिना किसी लीगल कागजात के नही होने के बावजूद अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा है। वही मिट्टी का काला कारोबार करने वालों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही न होने से मिट्टी का अवैध खनन खूब तेजी से फल फूल रहा है।
ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि बिना परमिशन का मिट्टी खनन किया जा रहा है। जब हमारी टीम पहुंची तो देखा कि बिना परमिसन के ही मिट्टी खनन का कार्य किया जा रहा है।वही ग्रामीणों का कहना है मिट्टी गाँव के सिवान से खुदाई कर गाँव मे और आस पास के गाँव मे मिट्टी 500 से लेकर ₹700 प्रति ट्राली बेची जा रही है।और मोटी कमाई कि जा रही है और विभागीय अधिकारीयों के मिलीभगत से काले कारोबार को को बढ़ावा दिया जा रहा है इस सम्बन्ध में खनन अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने कहा कि टीम बनाकर जांच की जाएगी बिना परमिशन खनन करने वाले पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
सवांददाता -रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News