Breaking News

कार की ठोकर से मोटर साईकिल सवार 70 बर्षीय व्यक्ति

सिंदुरिया (महराजगंज) सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया के टोला मंगलपुर के सामने सिंदुरिया से निचलौल मार्ग पर गुरुवार को सुबह लगभग 10:00 बजे मिठौरा की तरफ से आ रही कार ने सिंदुरिया से मिठौरा की तरफ जा रहे बाइक सवार को ठोकर मार दिया तथा कार भी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।


सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंदुरिया टोला भगवानपुर निवासी शंकर मौर्य पुत्र महाजन उम्र 70 बर्षीय किसी जरूरी कार्य से मिठौरा जा रहे थे उसी समय मंगलपुर टोला के सामने पंहुचते ही सामने से तेज गति से आ रही एक कार नंबर यू पी 56 J 7132 ने ठोकर मार दिया और अनियंत्रित होकर कुछ दूर जाकर गढ्ढ़े में गिर गया।जिससे बाइक सवार शंकर गम्भीर रूप से घायल हो गए।
घटना होते देख ग्रामीणों ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी मिठौरा भेजवाया तथा इसकी सूचना पुलिस चौकी सिंदुरिया को दी।चौकी प्रभारी जयशंकर मिश्र ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है,कार व बाइक को कब्जे में ले लिया गया है जांचकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Check Also

नगर पंचायत चौक में खिचड़ी मेले की तैयारियां जोरों पर

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)जनपद मुख्यालय से बारह किलोमीटर उत्तर में नगवा सोनाड़ी जंगल …