सिंदुरिया(महराजगंज)सिंदुरिया थाना क्षेत्र के सिंदुरिया निचलौल मार्ग पर सोहन कुटी के पास पानी ठोने वाली पिकअप के सामने आ जाने से पिकअप ने असंतुलित होकर बाइक चालक ठोकर मारी। प्राप्त जानकारी के अनुसार शैलेश (25) दोपहर में सिंदुरिया से अपने घर मधुवनी जा रहा था कि अचानक पिकअप सामने आ रहीं गाय को बचाने के चक्कर पीछे से बाइक चालक को टककर मार कर फरार हो गया। बाइक चालक किसी तरह बाल बाल बचा। सिंदुरिया थाना अध्यक्ष नासिर हुसैन ने बताया कि घटना में कोई तहरीर नहीं मिला। तहरीर मिलने पर कार्यवाही कि जाएगी।
Star Public News Online Latest News