180 शीशी नेपाली शराब साथ एक गिरफ्तार

निचलौल(महराजगंज)चौकी प्रभारी शितलापुर उ0नि0 मनीष पटेल मय हमराह गस्त के दौरान एक दारू तस्कर को ग्राम शितलापुर खेसरहा में 20 कड़ीया रास्ते पर भारत-नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा के समीप 300 मीटर भारत क्षेत्र से शिवम साहनी पुत्र रमेश साहनी निवासी डिगही थाना ठूठीबारी को मु0अ0सं0 7/2023 धारा 411, 420, 489 भारादावि() व 60/63 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तारी करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी जिसमे एक अदद मोटर साइकिल एचएफ डिलक्स 180 शीशी नेपाली शराब (किस मिस सॉफ)200 रुपये नकद बरामद हुआइ।स दौरान उ0नि0 बृजभान ,हे0का0 रामभरोस यादव,का0 राजेश,भीमल यादव ,का0 सुरेन्द्र कुमार यादव,बृजेश कुमार मौजूद रहे ।

निचलौल तहसील प्रभारी:- विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

चौकी के सामने से हो रहा चावल की तस्करी प्रशासन पस्त 

🔊 Listen to this   निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल सीमा पर दिन के के उजाले में तस्करी …