महराजगंज:-स्थानीय मिठौरा कार्यालय पर ग्राम सचिवों के लिये आवंटित आवासीय भवन में उस समय अफरा तफरी मच गई जब आवासीय भवन के बगल में बैठे एक व्यक्ति ने एक नाग को कमरे में घुसते हुये देखा। शनिवार को दिन में ग्राम सचिव अनुज कुमार के आवासीय भवन का त्यों ताला खोला गया तभी किसी कार्य से आये कासिम अली ने आवासीय कमरे में बाहर से आये एक नाग को देखा तो ग्राम सचिव को सूचना दी।घुघुली थानाक्षेत्र के गोपाला निवासी सांप पकड़ने वाले व्यक्ति मनोज को बुलाया गया। आवासीय भवन का दरवाजा खोल कर ज्यो ही सांप पकड़ने वाले एक सांप को पकड़ने की कोशिश की तभी दूसरा नाग भी दिखयी दिया। देखते देखते ग्रामीणों की भारी भींड इकट्ठा हो गयी।एक घण्टे के काफी मशक्कत के बाद सांप पकड़ने वाले ने दोनों सांपो को पकड़ कर जंगल मे ले जाकर छोड़ा तब जाकर ग्राम सचिव ने राहत की सांस ली।ग्राम सचिव के आवासीय भवन में दो नाग मिलने का क्षेत्र में चर्चा का विषय रहा।
