नगर सहकारी बैंक में लगी भीषण आग

क्रॉसर –

दमकल की 3 गाड़ियों के मदद से आग पर पाया गया काबू

बैंक की भारी क्षति की खबर

महराजगंज:-ठूठीबारी स्थित नगर सहकारी बैंक में मंगलवार को बीती रात्रि तकरीबन 10:30 बजे शॉर्ट सर्किट होने के कारण धू-धू करके आग लग गई , आग की भीषण लपटों को देखते हुए आस पास के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी ।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी निचलौल सूर्यबली मौर्य ,प्रभारी निरीक्षक थाना ठूठीबारी जयप्रकाश सिंह यादव पुलिस बल के साथ बैंक पर पहुंचे और तत्काल इसकी खबर दमकल विभाग को दी |मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों द्वारा तकरीबन 3:30 घंटे की जद्दोजहद से आग पर काबू पा लिया गया। इस बाबत बैंक प्रबंधक शैलेश कुमार ने बताया कि बैंक के अंदर रात्रि में लगे आग से भारी नुकसान हुआ है जिसमें बैंक के काउंटर समेत 5 कंप्यूटर ,प्रिंटर, स्कैनर ,सीसीटीवी कैमरा आदि जल गया है मौके पर पहुंची दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पा लिया गया ।

Check Also

रामपुर बुजुर्ग-कटहरा सड़क निर्माण की विधायक ने रखी आधारशिला

🔊 Listen to this क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है हमारी सरकार: विधायक झनझनपुर …