महराजगंज:-निचलौल थाने पर आगामी त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए। हर गांव मे साफ सफाई प्रधान करवाने का सुनिश्चित करे। नये मूर्ति का कोई परमिशन नहीं ना ही कोई नये जगह पर मूर्ति नहीं रखा जायेगा पुराने जगह जहाँ पहले से मूर्ति रखा जाता था वही रहेगा। चार साउंड से ज्यादा नहीं बजा सकते। शांति पूर्वक डोल घुमा कर विषर्जन करना हैँ विसर्जन करते समय ग्रामसभा के प्रधान मैके पर मैजूद रहेंगे। मैके पर निचलौल उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, निचलौल थानाध्यक्ष रामाज्ञा सिंह, बाली ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गिरीश चन्द गौड़, कोहड़वल प्रधान मिनहाज व अन्य लोग मौजूद रहे।
Star Public News Online Latest News