महराजगंज:-कस्बा ठूठीबारी के ठाकुर मंदिर मोहल्ला निवासी आकाश ठठेरा पुत्र स्व० हीरालाल की पत्नी राधा देवी की तबीयत कुछ दिनों से खराब थी और और इलाज के लिए विगत 10 दिनों से जनपद महाराजगंज के एक अस्पताल में भर्ती है । हालात में सुधार ना होता देखकर डॉक्टरों द्वारा बेहतर उपचार के लिए गोरखपुर रेफर करने की सलाह दी , तभी से परिवार को गंभीर आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें कि कस्बा ठूठीबारी के ठाकुर मंदिर वार्ड निवासी आकाश अपनी पत्नी राधा देवी और मां दुर्गावती देवी के साथ रहता है व ठेला चला कर किसी तरीके से सम्मानपूर्वक जीवन गुजर बसर करता है । मां दुर्गावती देवी अंत्योदय कार्ड धारक है और घर की माली स्थिति अच्छी ना होने की वजह से परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है व अस्पताल का खर्च वहन करने में असमर्थ महसूस कर रहा है । इस समस्या को देखते हुए वार्डवासियों व ठूठीबारी के समाजसेवी संस्था होप एंड हेल्प वेलफेयर सोसायटी द्वारा एक मुहिम चलाकर लोगों से आर्थिक मदद की अपील की जिससे ठूठीबारी निवासी व्यापारी ,समाजसेवी, पत्रकार हर वर्ग के लोगों द्वारा सामर्थ्य अनुसार परिवार को इस संकट से उबारने के लिए मदद की जा रही है व जिस तरह से मानवता का एक मिसाल काम किया जा रहा है वह क्षेत्र में काबिले तारीफ है परंतु मदद की अति आवश्यकता को देखते हुए आज मुहिम से जुड़े लोगों में चिंता व्याप्त है व समाज के अन्य प्रतिष्ठित लोगों से भी हाथ बढ़ाने के लिए गुहार लगाई जा रही है ।
Star Public News Online Latest News