सिंदुरिया (महराजगंज):- विकास खण्ड मिठौरा परिसर में गुरुवार को विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं ग्राम प्रधान का ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राम हरख गुप्त ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राम हरख गुप्त ने कहा कि सरकार शिक्षा के स्तर में सुधार और आधुनिकीकरण के लिए प्रयासरत है कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं और उनको शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ा जाए। वहीं विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी रजत गुप्ता ने कहा इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश यही है कि डीबीटी के माध्यम से बच्चों के माता-पिता अभिभावकों के खातों में धनराशि भेजे जाने के प्रति जन समुदाय को जागरूक करना विद्यालयों में बच्चों को प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना है। विशिष्ट अतिथि डायट प्राचार्य अभिजीत सिंह ने संगोष्ठी में विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के द्वारा विद्यालयों को आच्छादित किये जाने पर चर्चा करते हुये कहा विद्यालयो में शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान देना चाहिये जिससे शिक्षा के स्तर में सुधार किया जा सके। विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार ने कहा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की आवश्यकता है विकासखंड मिठौरा के सभी शिक्षक बच्चों के विकास में अपने अनुभवों को विद्यार्थियों तक पहुंचाने में कोई कोर कसर न छोड़ें। वहीं इस कार्यक्रम में मिठौरा ब्लाक के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसको देख वहा उपस्थित दर्शक भाव विभोर हो गए। वहीं कार्यक्रम की सफल बनाने के लिये विकास खण्ड मिठौरा के ग्राम प्रधान,विद्यालय प्रबन्ध समिति,अध्यक्ष, अभिभावक और शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों को बैज लगाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन राजेश निषाद ने किया। इस अवसर पर संजय गुप्त,अभय दुबे,दिलीप विश्वकर्मा, रघुनाथ पटेल,सत्य प्रकाश वर्मा, संजय गुप्ता,अभय दुबे,गोपाल,पासवान,मुकेश सिंह,सर्वेश शर्मा,विनोद कुमार,आलोक सिंह,विजय गुप्ता,सन्तोष मिश्र, मनोज शर्मा, विजय कुमार गुप्त शैलेंद्र गुप्ता आलोक सिंह, डॉक्टर दीपनरायण, अश्वनी पटेल, मुकेश मिश्रा, वेदमती,सुनीता,ललिता,रीना पटेल,प्रेमलता, जवाहिर गुप्ता, नागेंद्र, गिरजेश, उदयभान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
उप संपादक – रिंकू गुप्ता की रिर्पोट