सिंदुरिया (महराजगंज)दो दिन से लगातार हो रही मूसलाधार बारिस से विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के सिंदुरिया स्थित देवरिया शाखा के गंडक नहर के किनारे सिंदुरिया निचलौल मार्ग पर पुराने पेट्रोल पम्प के पास बसे एक दर्जन ग्रामीणों के
आवासीय झोपड़ी में पानी घुसने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।जलजमाव की समस्या झेल रहे ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। लगातार हो रही बारिश के चलते नहर के किनारे पश्चिम तरफ एक दर्जन घरों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया। घर के अंदर घुटने भर पानी जमा है। लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। घर के अंदर पानी घुसने के कारण घर छोड़कर परिवार के साथ नये स्थान पर
आशियाना ढूंढने में लगे हैंl बृहस्पतिवार की देर रात से शाम तक मूसलाधार बारिश के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आवासीय झोपड़ी में रहने कौशलया देवी, राजेश , मोहन, इरसाद, काशी, गोविन्द आदि का कहना है पहले भी बारिस होती रहती है लेकिन दो दिन से हो रही बारिस से हम लोगो की परेशानियों को बढ़ा रखा है। वहीं घरों के अंदर आने जाने और खाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है थक हर कर पम्पसेट मंगाकर पानी को घरों से निकाला गया हैl


उप संपादक -रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट