बृजमनगंज(महराजगंज) विकास खंड बृजमनगंज के बृजमनगंज विद्युत उप केंद्र के तीन फीडरो पर लो वोल्टेज और विद्युत कटौती सबसे ज्यादा है जिससे आम जनता और किसान दोनों ही परेशान है इस लो वोल्टेज से निजी नलकूप एवं सरकारी ट्यूबवेल दोनों ही चलने में असमर्थ हैं जिससे किसानों का फसल सूख रहा है स्टार पब्लिक न्यूज़ के पत्रकार अनिल पासवान ने अधिशासी अभियंता चंद्रेश उपाध्याय से शिकायत किया।तो उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा और जो लोग विद्युत चोरी कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वही बारिश ना होने से किसानों का फसल सुख रहा है तो वही फसल बचाने के लिए अवैध तरीके से रात में मोटर द्वारा पानी चला रहे हैं इसलिए लो वोल्टेज की समस्या आ रही है। जल्द ही टीम गठित करके गलत तरीके से मोटर चलाने वाले लोगो पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बृजमनगंज ब्लाक प्रभारी अनिल पासवान की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News