बाइक चोर गिरोह का खुलासा : पुलिस ने चोरी की 4 बाइक के साथ 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

गडौरा (महाराजगंज)ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह यादव ने नेपाल राष्ट्र का शातिर वाहन चोर माइकल उर्फ मुर्गन उर्फ इमरान पुत्र अफताब निवासी कुश्मा पाली थाना पिपरहवा जिला नवल परासी अपने साथी सलाउद्दीन धुनिया पुत्र भूलाई निवासी हरपुर थाना पिपरहवा जिला नवल परासी । थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज पुलिस ने आज नो मेंस एरिया के पास लालपुर से किया गिरफ्तार। चोरी की चार दो पहिया गाड़ियां बरामद दर्जनों गाड़ियों को निचलोल और ठूठीबारी क्षेत्र से चुरा कर कुसमा व पर्शिया नेपाल राष्ट्र में वेचना स्वीकार किया है कुछ चोरी की गाड़ियां लावारिस छोड़ दी थी जो थाना नवल परासी में पुलिस द्वारा लावारिस दाखिल की गई है पूछताछ जारी है। गिरफ्तारी टीम मैं लक्ष्मीपुर चौकी इंचार्ज शैलेश प्रताप, हेड कांस्टेबल राजेश, कॉन्स्टेबल आदित्य कुमार मौजूद रहे।

गडौरा संवाददाता अब्बास अली की रिपोर्ट

Check Also

चौकी के सामने से हो रहा चावल की तस्करी प्रशासन पस्त 

🔊 Listen to this   निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल सीमा पर दिन के के उजाले में तस्करी …