इटावा(ब्यूरो)घर का रास्ता भटक कर महेरा फाटक पहुचे बच्चो को फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस द्वारा बच्चो को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।जानकारी के अनुसार आज 16 जून को एक सूचना प्राप्त हुई की दो बच्चे जिनकी उम्र करीब 6-7 वर्ष है घर से भटक कर मेहरा फाटक पहुंच गए है जो अपने घर का पता नही बता पा रहे है।
इस सूचना पर ऑपरेशन मुस्कान के तहत तत्काल कार्यवाही करते हुए हेड कॉन्स्टेबल बबलू खां और महिला कॉन्स्टेबल पिंकी द्वारा बच्चों के माता पिता की जानकारी करते हुए बच्चों को उनके परिवार को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया।
बच्चो को अपने पास पाकर बच्चो और उनके माता पिता के चेहरे खिल उठे और पुलिस को धन्यवाद दिया।
जिला प्रभारी इटावा-विवेक दुबे की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News