*संक्रमण के खिलाफ : समाजसेवी सुनील चौधरी ने लोगों के बीच किया मास्क वितरण*

गडौरा संवाददाता अब्बास अली।

ठूठीबारी। तेजी बढते कोरोना वायरस ओमीक्रोन के संक्रमण के खिलाफ जारी देशब्यापी लड़ाई मैं अब समाजसेवी भी आगे आने लगे हैं। इसके तहत मास्क साबुन सैनिटाइजर वितरित कर रहे हैं। इस क्रम में ठूठीबारी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामनगर टोला दीवान टोला के समाजसेवी सुनील चौधरी ने लोगों के बीच नि:शुल्क मास्क का वितरण किया रामनगर किशनपुर गांव के बीच अभियान चलाकर लोगों से कोरोना वायरस से सतर्क रहने एवं सरकार के गाइड लाइन का पालन करने की अपील कर रहे हैं। बताया की अब तक पंचायत के विभिन्न गांव में घूम कर सैकड़ों लोगों के बीच मास्क वितरण कर चुके है

Check Also

पति सहित पांच पर दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)परसा मलिक थाना क्षेत्र के परसा मलिक की विवाहिता ने पुलिस …