कितना हूआ विकास ! जाहिद अली

निचलौल(महराजगंज) प्रदेश में जहां लगातार मौसम का पारा लुढ़कता जा रहा है, वही सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है जिसे लेकर आए दिन प्रदेश भर में राजनैतिक दले अपना अपना दमखम दिखा रही हैं। वही आम आदमी पार्टी से सिसवा विधान सभा 317 के प्रत्याशी रामकुमार पटेल ने निचलौल ब्लॉक के ग्राम पिपरपाती, परागपुर, ढेकावे कुवारीसती, पकडीयहवा, हरगाव, टोंगरी टिकुलहिया में जन संपर्क कर लोगो से सहयोग करने और चुनाव निशान झाड़ू पर वोट देने की अपील की साथ में आम आदमी पार्टी के सिसवा विधान सभा अध्यक्ष जाहिद अली अजीत पटेल, फकरुद्दीन अली रामधारी, अजीत, कन्नौजिया साथ मौजूद रहे।

निचलौल तहसील प्रभारी – विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

पति सहित पांच पर दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)परसा मलिक थाना क्षेत्र के परसा मलिक की विवाहिता ने पुलिस …