धर्मेंद्र बने सफाई कर्मी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष

संतकबीरनगर, विकास खंड मेहदावल सभागार कक्ष में सफाई कर्मचारी संघ का चुनाव , जिला अध्यक्ष परमहंस गौतम एवं चुनाव अधिकारी बाबूलाल एवं विजय कुमार, पर्यवेक्षक रामनिवास, शंभू नाथ, संजय शर्मा की देखरेख में संपन्न हुआ । अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, महामंत्री आदि पदो के लिए दो-दो लोगों ने दावेदारी पेश की थी । जिसमें अध्यक्ष पद के लिए धर्मेंद्र 108 मत ,कोषाध्यक्ष राजेश कुमार 101 मत एवं महामंत्री लालचंद 102 मतो के भारी अंतर से विजई हुए । जबकि भवानी शंकर 58 मत, विनोद 65 मत एवं चंद्र प्रकाश को महज 66 मतों से ही संतोष करना पड़ा । काउंटिंग में अध्यक्षी से तीन मत, कोषाध्यक्ष तीन मत, महामंत्री से एकमत अवैध पाया गया। सफाई कर्मी नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र से बातचीत में उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ना एक स्वतंत्र प्रक्रिया है । हर कोई किसी के भी सामने चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र है । हमारे सामने जिन साथियों ने चुनाव लड़े और हारे गये वह भी हमारे भाई हैं एवं साथी कर्मचारी हैं । सभी को साथ में लेकर चलना मेरी पहली प्राथमिकता है ।हम सभी के सुख दुख में समान रूप से भागीदारी होंगे किसी भी कर्मचारी भाई को प्रताड़ित नहीं होने दिया जाएगा । हम सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा चलाने का काम करेंगे।

जिला प्रभारी संतकबीरनगर-राज कपूर गौतम की रिपोर्ट

Check Also

बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला …