सिन्दुरिया (महराजगंज)शनिवार की सुबह 8:30बजे सिन्दुरिया पुलिस ने ग्राम सभा मोहनापुर से एक पिकअप मटर बरामद किया है।मुखबिर की सूचना पर सिंदुरिया पुलिस ने ग्राम सभा मोहनापुर में पहुँची और ग्राम सभा निवासी मनोज कसौधन के घर पर कनाडियन मटर एक पिकअप पर लद रही थी।जिसको बरामद कर सिन्दुरिया थाने पर लाया गया।सिन्दुरिया एसओ रामकृष्ण यादव ने अपने सहयोगी चंद्रभूषण तिवारी, राजेन्द्र यादव, अजित यादव व खुशबु पांडेय के साथ मौके पर पहुँचकर पिकअप पर लदी मटर को अपने कब्जे में ले लिया।वही एसओ सिन्दुरिया ने बताया कि पिकअप पर 117 बोरी कनाडियन मटर बरामद किया गया।और कस्टम अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही हैं।
उप संपादक-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News