गोला गोकर्णनाथ (खीरी)न्यू चिल्ड्रन वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों के सम्मान समारोह इंडियन हेरिटेज एकेडमी के सभागार में मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद की लोकप्रिय अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल के प्रतिनिधि अरविंद पांडे ने मां सरस्वती के चित्र पर पूजन कर शुभारंभ किया श्री पांडेय ने अपने संबोधन में कहा न्यू चिल्ड्रन वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारी एवं सदस्य छात्रों के सर्वागीण विकास में लगे हुए हैं विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से देश के भावी निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं इसलिए सोसाइटी के संरक्षक मंडलमंडल ने सोसायटी के पदाधिकारियों को सम्मानित करने का काम किया उन्होंने सोसायटी द्वारा किए गए कार्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।
श्री पांडेय ने कहा कि सोसायटी ने 2014 से अब तक बच्चों के सर्वांगीण विकास को आगे बढ़ाएं जाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया है इसके लिए सोसाइटी के समस्त समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य बधाई के पात्र हैं सोसायटी के महामंत्री संजीव दीक्षित ने सोसाइटी के के द्वारा किए गए पूर्व में कार्यों और भविष्य में होने वाले आयोजनों पर प्रकाश डाला सोसाइटी के प्रांतीय अध्यक्ष आलोक तिवारी ने मां पर स्वरचित कविता का पाठ किया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ राजेश कुमार अध्यापक गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं अध्यक्षता सोसायटी के उपाध्यक्ष श्री मनोज वर्मा ने की
मुख्य अतिथि श्री पांडेय ने कहां सोसाइटी के पदाधिकारी प्रांतीय अध्यक्ष आलोक तिवारी महामंत्री संजीव दिक्षित उपाध्यक्ष मनोज वर्मा कोषाध्यक्ष महेंद्र वर्मा लेखाकार मोहित कनौजिया उप मंत्री संदीप प्रजापति तेजपाल शर्मा प्रांतीय मीडिया प्रभारी वरुण देव पांडे सदस्य प्रमोद गुप्ता सदस्य को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सोसायटी के सदस्य प्रमोद गुप्ता भोले ने स्वरचित चुनाव पर हास्य व्यंग प्रस्तुत किया कार्यक्रम का सफल संचालन समिति के कोषाध्यक्ष महेंद्र वर्मा ने किया।
जिला प्रभारी लखीमपुर-खीरी आशीष वर्मा की रिपोर्ट