सिन्दुरिया (महराजगंज) मिठौरा ब्लाक परिसर में बना बीडीओ आवास मात्र एक शो पीस बनकर रह गया है लेकिन आज तक उस आवास में मिठौरा ब्लाक के बीडीओ अजय कुमार श्रीवास्तव रात्रि निवास नही किया और नहीं ही उसने कभी समय पर ब्लाक में उपस्थित रहे।इस आवास की तत्कालीन बीडीओ ने अपने आवास की मरम्मत कार्य और उसकी कायाकल्प भी करा दिया और आज तक उसमें रात्रि निवास नहीं।जब उसमे निवास ही नहीं करना था तो सरकारी धन को खर्च करने की क्या आवश्यकता थी।इसके मरम्मत कार्य व् कायाकल्प में लाखों का खर्च किया गया होगा।वही दूसरी ओर मिठौरा बीडीओ ने अपने सभी ग्राम विकास अधिकारियो व ग्राम पंचायत अधिकारियो को हिदायत दी कि आप सभी ग्राम पंचायतों में रात्रि निवास करेंगे लेकिन वह खुद ही अपने आदेशो का पालन नहीं करते हैं।जो चर्चा का विषय बना हुआ है। वही खण्ड विकास अधिकारी अजय श्रीवास्तव का कहना कि मैं जिले का अधिकारी हूँ बीडीओ का अतिरिक्त प्रभार मिला हैं और मुझें जिले पर आवास आवंटित है मै वह पर निवास करता हूँ।
Star Public News Online Latest News