*पत्रकारो के हित मे संगठन कार्य करता है-पंडित श्रवण कुमार द्विवेदी*
*किसी पत्रकार का कोई शोषण उत्पीड़न किसी तरह सहन नही होगा-शालिग्राम पांडेय*
*पत्रकार अपना काम करे न कि निजी स्वार्थ मे न लगे-अरविंद द्विवेदी*
कोंच(जालौन) ग्रामीण पत्रकार एसोसि एशन उत्तर प्रदेश जिला जालौन में जिला स्तरीय बैठक उरई मुख्यालय सिटी सेंटर में रविवार को संपन्न हुई जिसमें कई वरिष्ठ पत्रकार और ग्रामीण क्षेत्र के लगभग दो सैकड़ा भर पत्रकार मौजूद रहे सभी ने अपनी-अपनी समस्याएं व्यक्त की साथ में संगठन को मजबूत बनाने में अपना भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पं श्रवण कुमार द्विवेदी प्रदेश उपाध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि में डॉक्टर बीवी गौर मंडल अध्यक्ष झांसी मंडल,अरविंद कुमार दुबे प्रदेश कार्यका रिणी सदस्य, प्रोफेसर सलिल तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार अनिल शर्मा, मौजूद रहे। इससे पूर्व कोंच के पत्रकार लालसिंह यादव ने मुख्य अतिथि को बेच अलंकृत किया इस कार्यक्रम में रामबाबू शर्मा पहाडग़ांव सुनील कुशवाहा राज कुमार दोहरे सन्तोष सोनी शत्रुघ्न सिंह यादव रामजीवन यागिक संजय गोस्वामी रानू मंसूरी कदौरा नसीम सिद्दीकी रविकांत गौतम प्रदीप महातवानी जीवन यादव जितेंद कुशवाहा हरिओम बुधौलिया आदि ने मंचस्थ अतिथियों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया संचालन सुरेंद्र श्रीवास्तव ने किया, कार्य क्रम की अध्यक्षता गजेंद्र सिंह चौहान ने की वहीं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शालिगराम पांडेय ने सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त किया। प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार द्विवेदी ने आह्वान किया कि सभी पत्रकार निष्पक्ष एवं संगठित होकर कार्य करें पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की प्रदेश और जिला टीम ने सभी पत्रकारों को शील्ड देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम संयोजन टीम में नसीम सिद्दीकी, सलमान खान, विकाश,। कासिम खान,तौसीफ रहमानी, बड़े गुप्ता, जान मुहम्मद अनिरुद्ध जिमि तिवारी बलराम सोनी हर गोविंद पटेल खुराना चन्दपाल बलबीर डॉ शुभम मिश्रा सुनील कुशवाहा राज कुमार देवेंद्र शर्मा पहाड़ गांब राजीव श्रीवास्तव मयंक अग्रवाल सुंदरम सोनी अवनीत गुर्जर सचिन कुमार सहित कई पत्रकार मोजूद रहे अंत मे सभी को डिन्नर लंच की सुंदर व्यवस्था आयो जक मण्डल द्वारा की गई थी।
जिला प्रभारी जालौन-पवन कुमार राठौर की रिपोर्ट