*गौरीशंकर गुप्ता को समाजवादी साहू राठौर महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर उनके पैतृक गांव के ग्रामवासियों ने किया जोरदार स्वागत।*

महराजगंज( ब्यूरो विधान सभा-317 के भावी प्रत्यासी गौरी शंकर गुप्ता- वरिष्ठ सपा नेता, साहू सामाजिक संगठन महराजगंज  के सरंक्षक समाजवादी साहू राठौर महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर उनके पैतृक निवास स्थान खोन्हौली के ग्रामवासियों ने किया जोरदार स्वागत। गौरीशंकर गुप्ता के अपने जन्म स्थान विधानसभा सिसवा-317 के अंतर्गत ग्राम खोन्हौली में प्रथम आगमन होने पर समस्त ग्रामवासियो ने जोरदार स्वागत किया गया।

ग्रामवासियों के प्यार और समर्थन पाकर श्री गौरीशंकर गुप्ता ने ग्रामवासियों लोगो के प्रति धन्यवाद दिया और अपना आभार ब्यक्त करते हुये कहा कि जो मुझे जिम्मेदारी मिली है कि संगठन को गतिशील बनाते हुये समाजवादी विचारधारा को आप सभी के आशीर्वाद से जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करता रहूंगा और जिस तरह से मैने पिछले 05 वर्ष तक प्रधान रहते हुए पूरे जनपद में एक ऐतिहासिक विकास कार्य किया है, उसी तरह हम पूरे प्रदेश में विधानसभा-317 के विकास कार्य करते हुए अपने ग्रामसभा का नाम रोशन करूँगा। कार्यक्रम में ग्रामसभा खोन्हौली के ग्राम प्रधान अम्बरीष पासवान  ने कहा कि गौरी शंकर गुप्ता जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगजीवन प्रसाद द्वारा समाजवादी साहू राठौर महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर हम सभी ग्रामवासी आभारी है, और हम सभी बहुत खुश है। आप (गौरीशंकर गुप्ता) ने जिस तरह से आपने प्रधान रहते हुए पिछले 05 वर्षों में विकास किया है, उसी तरह आप इस सिसवा विधानसभा-317 में विकास कार्य कर, पूरे प्रदेश में हमारे गांव के नाम रोशन करें, अगर समाजवादी पार्टी आपको विधानसभा-317 में अपना उम्मीदवार बनाती है तो हम समस्त ग्रामवासी मिलकर पूरे मंडल में आपको ऐतिहासिक जीत दिलाने के अत्यधिक मेहनत करेंगे। कार्यक्रम का सफल संचालन- जगदीश पटेल  ने किया।इस अवसर पर ऋषिकेश यादव, कन्हैया गुप्ता, शत्रुधन कशोधन, राजकुमार गुप्ता, झिनक भारती, अभिषेक यादव, अभिनंदन यादव, बेचई गुप्ता, सुरेश कशोधन, विद्यासागर गुप्ता, पतिलाल प्रजापति, विपत गौड़ सहित  सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी मौजूद होकर बधाई दी।

उप संपादक-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

आरबीएस के टीम के सदस्य कर रहे ओपीडी

🔊 Listen to this महराजगंज:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में आरबीएसके टीम द्वारा विद्यालय व आंगनबाड़ी …