


सदर विधायक ने ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों से कहा कि हम सरकार से सभी ग्राम सभाओं के सर्वांगीण विकास के लिए जितने धन की आवश्यकता होगी उसकी मांग कर उसे उपलब्ध कराने का प्रयास करूँगा। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाएं, जिससे दबे-कुचले लोगों के जीवन स्तर में सुधार हो सके।

इस कार्यक्रम का संचालन भाजपा के जिला महामंत्री ओमप्रकाश पटेल ने किया। वहीँ इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रविकान्त पटेल रहे । इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख मिठौरा उर्मिला गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष रवि कान्त पटेल,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मिठौरा राम हरख गुप्ता,सदर विधायक जय मंगल कनौजिया,पूर्व ब्लॉक प्रमुख मिठौरा अमरेंद्र मणि,जिला पंचायत सदस्य अमरनाथ तिवारी,ग्राम प्रधान परसौनी अनिल जोशी,प्रधान संघ अध्यक्ष रघुनाथ पटेल,भाजपा मंडल अध्यक्ष चौक जंत्री मद्देशिया, मिठौरा दीपक पाण्डेय, दिलीप शर्मा, गोबिंद जायसवाल, ओमप्रकाश पटेल, ऋषिकेश पटेल, संतमुनि त्रिपाठी, व 82 ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहें।
उप संपादक-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट की रिपोर्ट