सिसवा(महराजगज)विकास खंड सिसवा क्षेत्र ग्राम सभा रानीपुर के मनरेगा मजदुरो ने मजदूरी नही मिलने पर लगया आरोप और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री से न्याय का गुहार लगाई और मजदूरों का कहना है कि प्रधान मंत्री आवास योजना के अन्तर्गत जो आवास मिला है जिसका धन अवमुक्त हो गया है जो कि आवास मे प्रत्येक प्रार्थीगण को लगभग 18360 रु मनरेगा मजदूरी प्राप्त होनी चाहिए लेकिन अभी तक प्राप्त नही हुआ है जिसके जिम्मेदार सेक्रेटरी व प्रधान है मजदूरों का कहना है कि इन लोगों से बात करने पर धमकी देते हुए भगा दिया जाता है ऐसे मे मनरेगा मजदूर महेश पुत्र वंशराज, कौशल्या पत्नी झिगन ,गोपाल पुत्र फेकू,कुसुम पत्नी सुखल,संगीता पत्नी मुन्ना,रम्भा पत्नी अशोक , जगरूप , विमला, उस्स्की, अमरजीत, राजकुमार इत्यादि ऐसे लगभग तमाम मनरेगा मजदूरों ने शासन को अवगत कराया है जिससे न्याय मिल सके।
सिसवां ब्लॉक प्रभारी- अवधेश नारायण की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News