
सिन्दुरिया (महराजगंज) मिठौरा ब्लाक के प्रधान संघ का चुनाव शुक्रवार को सिन्दुरिया स्थित सीताराम इंटरमीडिएट कालेज में संपन्न हुआ।प्रधान संघ के मिठौरा ब्लाक के ब्लाक अध्यक्ष चुनाव में रघुनाथ पटेल निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।और प्रधान संघ की इकाई का गठन भी किया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख प्रतिनिधि रामहरख गुप्त ने किया और कार्यक्रम का संचालन भाजपा के जिला महामंत्री ओमप्रकाश पटेल ने किया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रविकान्त पटेल रहे और विशिष्ट अतिथि सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया रहे।प्रधान संघ के ब्लाक इकाई का गठन किया गया जिसमें रघुनाथ पटेल अध्यक्ष पद के लिए चुने गए जबकि महामंत्री पद के लिए सच्चिदानंद मौर्या चुने गए।वही प्रधान संघ के ब्लाक इकाई गठन में सन्देश पटेल, दिनेश मिश्रा व कृष्णकांत को उपाध्यक्ष, सुदर्शन, अनिल, कमलेश व कृष्ण कुमार को मंत्री,पिन्टू गुप्ता को संयुक्त मंत्री तथा कन्हैया निषाद को कोषाध्यक्ष बनाया गया।वहीँ अध्यक्ष रघुनाथ पटेल व महामंत्री सच्चिदानंद मौर्य को जिला पंचायत अध्यक्ष रविकान्त पटेल और सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने माला पहनाकर जीत की बधाई दिये।इस अवसर पर रमेश पटेल, राजेश सिंह,गोविन्द जायसवाल, संतमुनि, कुंजबिहारी,विजय शर्मा, गिरजेश गुप्ता, व्यासमुनि,जिला पंचायत सदस्य अमरनाथ तिवारी, केशवचंद सहित क्षेत्र के प्रधान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
उप संपादक-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट