*यूपी चिंताजनक खबर मिले कोरोना के नए केस जाने कहाँ मिले केस*

लखनऊ। यूपी में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट दस्तक दे दी हैं। राज्य के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि दिल्ली के लैब में दो मरीजों के सैम्पल में डेल्टा प्लस की पुष्टि हुई हैं। जो यूपी के गोरखपुर मेडिकल कालेज से भेजा गया था। बताया जा रहा है कि गोरखपुर देवरिया के दो मरीजों में डेल्टा प्लस वैरिएंट मजूद हैं। जिसकी पुष्टि होते हीं हड़कम्प मच गया।

Check Also

व्यापार मंडल की पहल पर प्रमुख ने कराया चौराहे को रोशनी से जगमग।

🔊 Listen to this BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 …