पोखरे में मिली संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग की लाश

चिउटहां(महराजगंज) जनपद के कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सोहट मे एक नाबालिक की शव उसके घर के पीछे स्थित पोखरे में उतराई हुई मिली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोहट निवासी शम्भू हरिजन पुत्र वकील उम्र 15 वर्ष का उसके घर के पीछे पोखरे मे ही लाश मिली। परिजनो के मुताबिक मृतक नाबालिक कल सुबह से ही घर से गायब था,जिसकी तलाश की जा रही थी कि आज तड़के सुबह मृतक के पिता ने शौच करने हेतु पीछे गया तो पोखरे में उतराता शव देखकर शोर मचाया सुनकर परिजनों और भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गया जिसके बाद पुलिस को सूचना कर शव को बाहर निकलवाया। तो मृतक की पहचान शम्भू उम्र 15 वर्ष के रूप मे हुई मृतक के कपड़े पर खून के निशान व आँखो पर चोट थे। कोठीभार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया वही ग्रामीणों द्वारा लड़के की हत्या कर शव को छिपाने का कयास लगाने की चर्चाएं जोरों पर थी।

चिउटहां से संवाददाता-अमित यादव की रिपोर्ट

Check Also

बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला …